17 सितंबर तक बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे, वार्षिक चेकिंग और मरम्मत कार्य होंगे..

17 सितंबर तक बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे, वार्षिक चेकिंग और मरम्मत कार्य होंगे..

 

उत्तराखंड: प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है। मंदिर तक जाने वाले रोपवे का संचालन 23 अगस्त से 26 दिनों तक बंद रहेगा। रोपवे कंपनी की ओर से यह निर्णय वार्षिक रख-रखाव कार्य के चलते लिया गया है। रोपवे बंद रहने के दौरान श्रद्धालुओं को सुरकंडा देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी खड़ी चढ़ाई पैदल तय करनी होगी। टिहरी गढ़वाल जिले के कंडीसौड़ क्षेत्र में स्थित सुरकंडा देवी मंदिर हर साल हजारों भक्तों और सैलानियों को आकर्षित करता है। रोपवे शुरू होने के बाद से यहां श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिली थी, लेकिन रख-रखाव की वजह से आने वाले करीब एक महीने तक उन्हें फिर से पैदल मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा।

रोपवे सेवा के प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने कहा कि इस अवधि में रोपवे का वार्षिक निरीक्षण और चेकिंग की जाएगी। इसमें टॉवर, केबिन की मरम्मत के साथ इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया हर साल की तरह सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए अनिवार्य है। ऐसे में 26 दिन तक श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के लिए करीब डेढ़ किमी खड़ी चढ़ाई पैदल करनी होगी। निरीक्षण के दौरान लोड कैपेसिटी, विंड प्रेशर सहित कई तकनीकी पहलुओं की जांच देश और विदेश के एक्सपर्ट इंजीनियरों द्वारा की जाएगी। साथ ही टॉवर, केबिन, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल सिस्टम की मरम्मत भी होगी। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस अवधि में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ किमी खड़ी पैदल चढ़ाई करनी होगी। बता दे कि रोपवे सेवा शुरू होने के बाद से सुरकंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुना तक बढ़ी है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए यह सेवा बेहद सुविधाजनक साबित हुई है।