रुद्रप्रयाग: छात्र-छात्राओं को दी गई साइबर अपराध और कानूनी जागरूकता की जानकारी

राजकीय इंटर कॉलेज फाटा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और अन्य कानूनी जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि रंजन ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने समझाया कि सतर्कता और सावधानी से ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।
अधिवक्ता यशोदा खत्री ने छात्र-छात्राओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, बाल विवाह प्रतिषेध, और बाल यौन शोषण प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्या शुभलक्ष्मी सेमवाल, प्रवक्ता दर्शनसिंह पंवार, शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह राणा, और जगत सिंह रमोला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क करना था, ताकि वे सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाएं और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें।