चारधाम यात्रा रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,परिवहन विभाग तैयार..

चारधाम यात्रा रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,परिवहन विभाग तैयार..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब केवल एक दिन शेष रह गया है। बुधवार से श्रद्धालुओं का तीर्थ यात्रा का महासफर शुरू होगा, जिसे लेकर सरकार और प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सभी चार धामों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारी लगातार मोर्चे पर डटे हैं। परिवहन विभाग ने भी यातायात, पार्किंग और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, और इस बार सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन अधिक सतर्क नजर आ रहा है। विभाग की ओर से यात्रा मार्ग पर पांच प्रमुख स्थानों पर चेकिंग चौकियों की स्थापना की गई है, जहां चारधाम जाने वाले यात्री वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी देशभर से श्रद्धालु चारधाम यात्रा में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो चुका है, और माना जा रहा है कि इस बार यात्रियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हो सकती है। अभी तक लाखों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन के लिए लिए पंजीकरण करवा चुके है। ऐसे में परिवहन विभाग ने यात्रा को अपनी तरफ से भी व्यवस्थाएं जुटानी शुरू कर दी है। विभाग ने यात्री वाहनों को चेक करने के लिए पांच स्थानों पर परिवहन विभाग की चौकियां बनाई है।

रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग में यात्रा सीजन के लिए चौकी स्थापित..

आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने कहा कि टिहरी के जिले के मुनिकीरेती में भद्रकाली मंदिर व तपोवन में चौकी स्थापित की गई है। देहरादून जिले के विकासनगर में कटा पत्थर, मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर और रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग में यात्रा सीजन के लिए चौकी स्थापित की है। सोनप्रयाग में सटल सेवा के तहत यात्रियों की सुविधा वाहनों की व्यवस्था की गई है। जहां से गौरीकुंड तक यात्रियों को वाहन सेवा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

प्रवर्तन दल की टीम रहेगी इन स्थानों पर तैनात..

परिवहन विभाग की प्रर्वतन दल की टीम यात्रा रूट के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी। जहां टीम वाहनों को चेकिंग करेगी। ताकि यात्रा मार्ग पर यात्रियों को असुविधा न झेलनी पड़े। परिवहन के अधिकारियों के अनुसार कीर्तिनगर से रूद्रप्रयाग, रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग व रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग, तिलवाड़ा से मयाली और जोशीमठ से बद्रीनाथ मार्ग पर प्रवर्तन दल की टीमों को तैनात किया जाएगा।