उत्तराखंड में कमर्शियल वाहन मालिकों को अब मोटर वाहन टैक्स जमा करने में लापरवाही भारी पड़ सकती है। यदि समय पर टैक्स नहीं चुकाया गया, तो परिवहन विभाग की टीम वाहनों को जब्त कर नीलामी कर सकती है। इसके लिए विभाग ने बकाया वसूली पखवाड़ा अभियान शुरू किया है।
15 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि यदि किसी भी वाहन का एक या दो तिमाही का टैक्स बकाया है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शत-प्रतिशत टैक्स वसूली के लिए वाहन मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लंबे समय से बकाया वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। अगर वाहन सीज होने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया जाता, तो उन वाहनों को नीलाम कर दिया जाएगा।
बड़े बकायेदारों की सूची जारी
परिवहन विभाग ने 100 सबसे बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में चस्पा कर दी है। इसके अलावा डीएम कार्यालय से रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी कर दी गई है। सभी बकायेदारों को फोन करके जल्द से जल्द टैक्स चुकाने की अपील की जा रही है। यदि बकायेदार समय पर भुगतान नहीं करते, तो उनके वाहनों पर विभाग की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।