प्रदेश की धामी सरकार ने युवाओं को दिया रोजगार के नाम पर एक नया जुमलाः आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए निर्णय जिसमें राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के युवाओं को नौकरी हेतु बाहर भेजने का प्रस्ताव पारित किया है को जुमला करार दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नए नए पैंतरे बाजी कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा जोकि सड़कों पर है आंदोलनरत है और जिसको राज्य सरकार द्वारा नौकरी के नाम पर लाठियां भांजी गई वह प्रदेश सरकार की चिकनी चुपड़ी बातों में आने वाला नहीं है उन्होंने कहा 8 फरवरी को हुए लाठीचार्ज का घटनाक्रम पूरे प्रदेश सहित पूरे देश ने देखा है जिसमें किस प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के इशारे पर युवाओं को घसीट घसीट कर मारा गया और इसमें कई युवा घायल भी हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपनी कुर्सी हिलती दिख रही है क्योंकि प्रदेश के युवाओं ने धामी सरकार का हाथ छोड़ दिया है और अब अपने आपको भाजपा सरकार असहाय महसूस कर रही है इसी के चलते इस प्रकार की जुमलेबाजी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इससे पूर्व भी भाजपा सरकार द्वारा इन्वेस्टर समिट कराई गई और राज्य के उद्योग पतियों को नए-नए सपने दिखाए गए लेकिन धरातल पर एक भी योजना राज्य सरकार की कारगर साबित नहीं हो पाई है ठीक उसी प्रकार यह जो नया पैंतरा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत ष्अपुणी सरकार योजनाष् के रूप में चला है वह पूरी तरह से विफल रहेगा क्योंकि प्रदेश का युवा अब सरकार के साथ खड़ा नहीं है।