यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वालों के खिलाफ दून पुलिस सख्त, अब देहरादून एसएसपी ने संभाला मोर्चा..
उत्तराखंड: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दून पुलिस अभियान चलाए हुए हैं। एसएसपी देहरादून ने आज फील्ड में उतरकर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके साथ ही शहर के आउटर एरिया में दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद एसएसपी ने आशारोड़ी और उसके आसपास के मार्गो पर पड़ने वाले यातायात के दबाव का आंकलन किया। इसके साथ ही शहर के आउटर एरिया में आशारोड़ी, पण्डितवाड़ी, नन्दा की चौकी स्थानों में बोटल नेक और दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
एसएसपी अजय सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने उक्त स्थानों पर पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी लेते हुए उक्त स्थानों पर लाईट, रिफ्लेक्टर साईनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के दिए निर्देश
SSP ने ठंड के मौसम के दौरान कोहरा और धुन्ध बढ़ने से विजीबिलटी में आने वाली कमी से सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने और उक्त स्थानों पर आवश्यकता होने पर ब्लिंकर लाइटों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान SSP ने नंदा की चौकी क्षेत्र में बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिग कर वाहन चला रहे युवाओं को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।