पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

मुनीकीरेती । गंगा गो सेवा समिति के तत्वावधान में आज मुनी की रेती में पद्मश्री विजेता अगुस इंद्र उदयन का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मान किया। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे ही मनुष्यों के द्वारा समाज को दिशा दी जाती है उन्होंनेउदयन जी से प्रेरणा लेकर समाज के अंदर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही श्री अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अल्ट्रा मैराथन के विजेता अतुल कुमार चोकसीया  सम्मानित किया।
गंगा गौ सेवा समिति मुनि की रेती द्वारा प्रसिद्द समाज सेवी एवं पर्यावरण के प्रति चिंतनशील तथा महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने वाले पद्मश्री विजेता अगुस इंद्र उदयन जी के सम्मान समारोह के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की अगुस इंद्र उदयन जी इंडोनेशिया के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वर्ष 2020 में, उन्हें सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए, विशेष रूप से गांधीवादी मूल्यों के प्रसार के लिए, भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। जो उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव का विषय है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री उदयन के बाली और लोम्बोक में चार आश्रम हैं जो अहिंसा, मानवता और सत्यवादिता के गांधीवादी सिद्धांतों का पालन करते  हुए मानव कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री उदयन ने संस्थान सामाजिक मान्यताओं को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक मंचों के माध्यम से आम जनमानस के बीच में संवाद बनाने के लिए कार्य करते हैं, वहीं अपने संस्थान के साथ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के साथ मिलकर अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहा है। आपकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण भारत के राष्ट्रपति ने आपको पद्मश्री सम्मान से नवाजा है। इस अवसर पर श्री शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी, पंडित रवि शास्त्री, वचन और पोखरियाल, दिबाकर चौबे, मनोज द्विवेदी, निर्मला उनियाल, बिना जोशी, शैला खंडूरी, प्रतिमा रावत, रोशनी राणा, रूपा देवी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष डोभाल ने किया।