IPL में छाए उत्तराखंड के नौ साल के सोमांश..

IPL में छाए उत्तराखंड के नौ साल के सोमांश..

 

 

 

उत्तराखंड: IPL में उत्तराखंड के खिलाड़ी जहाँ चौके-छक्के मारते नज़र आते थे वहीं अब नन्हा उत्तराखंडी अपनी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बना रहा है। बताया जा रहा है कि नौ वर्षीय सोमांश इस आईपीएल में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं। लाइव कमेंट्री और खिलाडियों के इंटरव्यू से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

बताया जा रहा है कि आईपीएल में रामनगर के अनुज रावत ने पहले ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत चुके हैं। तो अब रामनगर के 9 वर्षीय सोमांश डंगवाल भी चर्चाओं में बने हुए हुए हैं। रामनगर शहर के ‘लिटिल चैम्प’ सोमांश डंगवाल आजकल आईपीएल में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। वे पहले से ही कलर्स चैनल पर प्रसारित ‘डांस दीवाने’ शो में भी दिख चुके हैं। अब उन्हें आईपीएल में सभी टीमों के कैप्टेन और ब्रांड खिलाड़ियों के साथ इंटरव्यू और मैदान में लाइव कमेंट्री करते हुए भी देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि नौ साल के सोमांश ने पूरे देवभूमि का नाम रोशन किया है। सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल वर्तमान में ‘सभासद’ हैं, जबकि उनकी मां कंचन डंगवाल एक कुशल गृहिणी हैं। सोमांश ने फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद बॉलीवुड में शो, फिल्में, धारावाहिक, एलबम और विभिन्न विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अब आईपीएल में बड़े स्टार खिलाड़ियों के साथ इंटरव्यू लेकर पूरे विश्व में धमाल मचा दिया है।