लोक संस्कृति, स्वदेशी उत्पाद और युवाओं के सशक्तिकरण पर सीएम ने दिया जोर..

लोक संस्कृति, स्वदेशी उत्पाद और युवाओं के सशक्तिकरण पर सीएम ने दिया जोर..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि यह मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि लोक संस्कृति, आस्था और पारंपरिक विरासत को संजोने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान उसकी संस्कृति, आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य में निहित है, और ऐसे आयोजन इस विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को भी प्रोत्साहित कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कुंजापुरी जैसे धार्मिक स्थलों के विकास से टिहरी जनपद में तीर्थाटन और इको-टूरिज्म को नई दिशा मिलेगी। सीएम ने मेले में आयोजित स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनियों और हस्तशिल्प स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और महिला स्वयं सहायता समूहों की सराहना की, जो स्थानीय उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुंजापुरी धाम न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक गौरव और लोक परंपरा की आत्मा भी है। राज्य सरकार का प्रयास है कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को विकास की मुख्या धारा से जोड़ा जायें।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर स्थित 49वें सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता के सामने रखा तथा राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया। सीएम धामी ने कहा कि कुंजापुरी मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि लोक संस्कृति, परंपरा और स्थानीय उत्पादों के संरक्षण का केंद्र भी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मेलों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, ताकि स्थानीय कारीगरों और महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मजबूती मिल सके। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकास नीति के तहत “एक जनपद, दो उत्पाद” योजना को लागू किया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि बीते चार वर्षों में 26,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है, और सरकार लगातार रोजगार सृजन व स्वरोजगार प्रोत्साहन के लिए नए अवसर तैयार कर रही है।