चमोली में नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों का SDRF ने किया रेस्क्यू, सभी को लाया गया बद्रीनाथ..

चमोली में नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों का SDRF ने किया रेस्क्यू, सभी को लाया गया बद्रीनाथ..

 

 

उत्तराखंड: योग क्रिया आश्रम बद्रीनाथ में 18 सदस्यीय दल पहुंचा था। दल ने नीलकंठ ट्रैक पर ट्रेकिंग का निर्णय लिया, लेकिन बिना गाइड के ट्रैक पर जाकर अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। दल का एक सदस्य यहां फंस गया, जिसमें आज बद्रीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला। विदेशी दल में ब्राज़ील और स्पेन के 18 सदस्य शामिल थे। ट्रैकिंग में 17 सदस्यों ने वापसी की, लेकिन यात्री जोशेफ एक ट्रैक पर ही रुक गए। जोशेफ की अनुपस्थिति से दल को चिंता हुई और दल के चार अन्य सदस्य स्थानीय व्यक्ति की मदद से उनकी खोज में निकल पड़े। उनकी खोज प्रयास निराशाजनक साबित हुए, जिसके बाद उन्होंने थाना बद्रीनाथ और एसडीआरएफ को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। रात्रि के अंधेरे में जंगल और नदी नालों के बीच सभी संभावित मार्गों का निरीक्षण किया। और जोशेफ को सुरक्षित ढूंढा गया। दल के सदस्यों ने बद्रीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं पर्यटकों से आग्रह किया गया कि वे हमेशा स्थानीय गाइड और अधिकारियों से परामर्श करें और अपने अधिकारियों को सूचित करें। जिससे दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों को रोका जा सकता है।