देहरादून । तुलाज़ इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संस्कृति के अंतिम दिन भारतीय संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर, ब्रिटिश-भारतीय गायक ऐश किंग, भारतीय गायिका सुमेधा कर्माहे और इंडियन आइडल सीजन 5 टॉप 3 फाइनलिस्ट और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राकेश मैनी ने मनोरंजक प्रस्तुति दी। तुलाज़ के छात्रों ने बाबाजी की बूटी, कुड़ी नू नचने दे, साइबो, सुन साथिया और बाराबादियां जैसे प्रसिद्ध गीतों पर खूब नाच किया और शो का भरपूर आनंद लिया। देहरादून के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी एंकर आर्यन मिनोचा कार्यक्रम के एम्सी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कार्यक्रम की भावना को जीवित रखा।
संस्कृति 2022 के समापन दिवस के दौरान पहले दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तुलाज़ और अन्य कॉलेजों के छात्रों को सम्मानित किया गया। तुलाज़ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह, प्रतीक मारवाह, वाईस प्रेजिडेंट रौनक जैन, और उपाध्यक्ष प्रौद्योगिकी डॉ राघव गर्ग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिषेक शंकर ने सोलो सिंगिंग में प्रथम पुरस्कार जीता, रेड कार्पेट अनुक्रम को फैशन शो में विजेता घोषित किया गया, अभिषेक शंकर ग्रुप ने बैंड प्रदर्शन में पहला स्थान हासिल किया, ग्राफिक एरा के साहिल कथैत को सोलो डांस में विजेता घोषित किया गया, आदर्श और अगुंग सोलो डांस में प्रथम रहे और वहीँ ग्राफिक एरा के इनक्रेडिबल ग्रुप ने ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार जीता।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार बीटेक सीएसई चौथे वर्ष के अमृत झुनझुनवाला को प्रदान किया गया, जबकि क्लब ऑफ द ईयर का पुरस्कार विबग्योर ग्रीनेक्स छाया चौधरी और पीआर समन्वयक हर्ष राज और प्रतीक ओझा को प्रदान किया गया। राजीव कुमार, फाल्गुनी गुप्ता, सृष्टि सौम्या, निखिल माथुर और रम्यता सिंह को छात्र उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष अटेंडेंस और शिक्षाविदों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कई अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए, वाईस प्रेजिडेंट तुलाज़ ग्रुप रौनक जैन ने कहा, “संस्कृति 2022 में आज का प्रदर्शन रहस्यपूर्ण और प्राणपोषक रहा। तुलाज़ के छात्र सभी कलाकारों के ऊर्जावान प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर तुलाज़ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. संदीप विजय, रजिस्ट्रार पवन कुमार चौबे, डीन डॉ. निशांत सक्सेना, डॉ रणित किशोर एवं तुलाज़ इंस्टिट्यूट और तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।