पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिए निर्देश..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हवाई निरीक्षण से पहले प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सोमवार को मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट प्राधिकरण और सीआईएसएफ अधिकारियों से बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर मौजूद विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संभावित चुनौतियों पर चर्चा की। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अंतिम तैयारियों को पूरा करने में जुट गई हैं।
प्रधानमंत्री का 11 या 12 सितंबर को हवाई निरीक्षण हो सकता है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक इसका कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सभी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संभावित दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।