राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंचेंगे, मसूरी में विविध कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा..

राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंचेंगे, मसूरी में विविध कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा..

 

 

 

उत्तराखंड: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम पौने चार बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर प्रशासन, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में जोरदार स्वागत किया गया। उनका यह दौरा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा, जिसके लिए पहले ही रिहर्सल की गई थी। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री सीधे एमआई-17 हेलिकॉप्टर से लाल बहादुर अकादमी, मसूरी के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में शिरकत करनी है। मसूरी में रात्रि विश्राम के बाद राजनाथ सिंह शनिवार को वापस देहरादून एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से लगभग डेढ़ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रिहर्सल के दौरान एयरपोर्ट पर कमांडेंट राकेश कुमार, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, सीओ विवेक कुटियाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रशासन ने कहा कि रक्षा मंत्री के आगमन और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर हर आवश्यक कदम उठाया गया है, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। देहरादून और मसूरी में जनता से आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान निर्धारित सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।