पं. राजेंद्र गंगानी के कत्थक नृत्य ने किया छात्रों को मंत्रमुग्ध

देहरादून । स्पिक मैके के तत्वाधान में, प्रसिद्ध कथक प्रतिपादक पं राजेंद्र गंगानी ने आज वेल्हम गर्ल्स स्कूल में अपने प्रदर्शन से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित छात्र, पं राजेंद्र की शैली के सार से समृद्ध हुए जो की समकालीन दृष्टिकोण की रचनात्मकता के साथ परंपरा की शुद्धता को मिश्रित करती है।
संगीत अकादमी पुरस्कार विजेता गंगानी ने अपने प्रदर्शन में लोककथाओं के अद्भुत उपयोग से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। गंगानी पंडित कुंदनलाल गंगानी के शिष्य हैं और कथक केंद्र, नई दिल्ली से स्नातक हैं। वह कथक नृत्य के जयपुर घराने में प्रशिक्षित हैं। अपने सर्किट के दौरान पं. राजेंद्र ने डीपीएसजी देहरादून, ज्ञानेंद्र स्कूल फॉर गर्ल्स, सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में भी प्रदर्शन किया।