उत्तराखंड में जल्द मिलेंगे 31 खनन पट्टे, उत्तरकाशी जिले में सबसे ज्यादा, 5 साल के लिए होगा आवंटन..

उत्तराखंड में जल्द मिलेंगे 31 खनन पट्टे, उत्तरकाशी जिले में सबसे ज्यादा, 5 साल के लिए होगा आवंटन..

 

 

उत्तराखंड: राज्य में खनिज संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और स्थानीय स्तर पर राजस्व व रोजगार बढ़ाने की दिशा में 31 खनन पट्टे देने जा रही है। इसके लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। ये पट्टे पांच वर्षों के लिए आवंटित किए जाएंगे, और प्रत्येक का क्षेत्रफल पांच हेक्टेयर से कम होगा। इस प्रक्रिया में सबसे अधिक पट्टे उत्तरकाशी जिले में दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि क्षेत्र में उपलब्ध खनिज संसाधनों और भूगर्भीय संरचना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उत्तरकाशी में खनन गतिविधियों से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।

इन पट्टों का आवंटन राज्य के मूल निवासियों, उनकी समितियों, फर्मों अथवा कंपनियों को किया जाएगा। प्रत्येक पट्टा पांच वर्षों की अवधि के लिए होगा और क्षेत्रफल पांच हेक्टेयर से कम रखा गया है। उत्तरकाशी में 11, चमोली में दो, टिहरी गढ़वाल में चार, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में एक- एक, पौड़ी गढ़वाल में सात, नैनीताल में तीन खनन लॉट को दिए जाएंगे। यह खनन पट्टे राज्य के मूल निवासी/निवासियों की समितियों/फर्म/कम्पनियों को पांच वर्ष की अवधि के लिए मिलेंगे। इसके लिए ई निविदा के माध्यम से खनन पट्टे पर आवंटित किए जाने के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि यह खनन पट्टे राजस्व क्षेत्र में दिए जाएंगे।