हरिद्वार । ग्राम बरहमपुर जट्ट मंगलौर निवासी महिला के परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा झूठे मुकदमे में फसवाकर कर वादिया के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर 50 ंहजार की रंगदारी मांग करने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर हिस्ट्रीशीटर निपुल के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में अंतर्गत धारा 387, 389, 504, 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी निपुण उर्फ छोटा शातिर किस्म का अपराधी है जो कि पूर्व में कई प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। जिससे पुलिस को तलाश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी का नाम ’निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बरहमपुर जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया जा रहा है।