म्यांमार में फंसे लोगों की जल्द होगी वापसी..
सीएम धामी ने विदेश मंत्रालय से किया हस्तक्षेप का अनुरोध..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर से म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया हैं। बता दें उत्तराखंड के युवाओं को नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर बंधक बनाने के मामले का सीएम धामी ने संज्ञान लिया है। शासन के निर्देश पर राज्य के नागरिकों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है। सीएम धामी ने इसे लेकर विदेश मंत्री को अवगत कराया है कि म्यांमार के कॉल सेंटरों द्वारा उत्तराखण्ड के15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर उन्हें म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से पीड़ितों के परिजन मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस घटना से उत्तराखण्ड के लोगों में भी भय बना हुआ है। इस संबंध में सीएम ने 31 जुलाई 2024 को प्रकाशित समाचार का उल्लेख करते हुए उत्तराखण्ड के नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है।