-कॉंग्रेस के नेता आदेशों की अधूरी जानकारी में जारी करते हैं मनगढ़ंत बयान
देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस के बयान वीर नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आदेशों की तस्दीक किए बिना ही मनगढ़ंत बयान जारी कर देते हैं,व कांग्रेस के सभी नेताओं को झूठ व भ्रामक प्रचार करने की आदत सी हो गई है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता रावत ने भी कुछ समय पूर्व एक फर्जी सूचना अपनी फेसबुक से डाली व फिर अगली सुबह हटा दी व लिखा कि तथ्यों के साथ फिर आऊंगा लेकिन आज तक वापस नही आये, ऐसे ही उनका अनुसरण उनके पार्टी के अन्य नेतागण भी मीडिया व सोशल मीडिया में अपनी दुकानदारी बनाये रखने के लिए फर्जी बयान देते रहते है,जिसके चलते आज कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है, कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस नेता उत्तराखंड को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है, और बिना तथ्यों के जांचे बिना बेबुनियाद की बाते करते है, उन्होंने कहा कि सरकार ने कहीं भी शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी नहीं किए हैं कांग्रेस के नेता आदेश को पढ़े बिना ही दुकानें खोलने के नाम पर हवा पीटते रहे उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम की एफएल 6, 7 और एफएल 5 को यदि कांग्रेस के नेताओं के द्वारा पढ़ लिया होता तो शायद इस तरीके के बयान जारी नहीं करते, कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस को जानकारी जुटाने से ज्यादा मीडिया में बने रहने का ज्यादा शौक है। जबकि एफएल 6,7 खोले जाने की मंजूरी शासन द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि एफएल 6,7 के अंतर्गत सभी बार,क्लब और होटल आते है , जबकि अन्य को पूर्व की भांति समयावधि में खोलने व बन्द करने के आदेश पूर्ववत है।