कोटीकॉलोनी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता..

कोटीकॉलोनी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता..

अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडर दिखा रहे अद्भुत करतब..

 

 

 

उत्तराखंड: पर्यटन विकास परिषद की पहल पर टिहरी जिले के कोटीकॉलोनी क्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता इन दिनों रोमांच और उत्साह का केंद्र बनी हुई है। आसमान में रंग-बिरंगे पैराग्लाइडरों की कलाबाजियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। प्रतियोगिता के तहत पैराग्लाइडर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत कुठ्ठा और प्रतापनगर क्षेत्र से उड़ान भरकर टिहरी बांध की झील के किनारे स्थित कोटीकॉलोनी में सुरक्षित लैंडिंग कर रहे हैं। 27 जनवरी से शुरू हुई यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 जनवरी 2026 तक चलेगी। आयोजन में भारत सहित कुल 11 देशों के 57 अनुभवी पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं, जो हवा में एक से बढ़कर एक तकनीकी करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान एक्रोबेटिक और एसआईवी उड़ानों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक पहुंच रहे हैं।

कोटीकॉलोनी, कुठ्ठा और प्रतापनगर के आसपास के गांवों में इन दिनों अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से लेकर शाम तक लोगों की नजरें आसमान पर टिकी रहती हैं, जहां पैराग्लाइडर हवा में साहसिक करतब दिखाते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में पर्यटन को नई पहचान मिल रही है और युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ रही है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मजबूत पहचान मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।