निवेदिता कुकरेती को बड़ी जिम्मेदारी, विशेष सचिव गृह नियुक्त, एसडीआरएफ का भी प्रभार..
उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन में गृह और पुलिस विभाग से जुड़े प्रशासनिक स्तर पर अहम बदलाव किए गए हैं। आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती, जो अब तक अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, को पदोन्नत करते हुए विशेष सचिव गृह नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। आईपीएस निवेदिता कुकरेती इसी वर्ष आईजी पद पर पदोन्नत हुई हैं। वह वर्ष 2008 बैच की अधिकारी हैं और अपने अब तक के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और पुलिस दायित्व निभा चुकी हैं। वर्तमान में उन्हें एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। गृह विभाग और पुलिस महकमे के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उन्हें विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है। बता दे कि इससे पहले आईजी रिद्धिम अग्रवाल गृह विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थीं। बाद में उन्हें आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। आईजी सुनील कुमार मीणा को उत्तराखंड पुलिस का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस संबंध में डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार शाम आदेश जारी किए। आईजी सुनील कुमार मीणा वर्तमान में आईजी कानून व्यवस्था का दायित्व भी संभाल रहे हैं। वह वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और कप्तान के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस महकमे में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नियुक्तियों से गृह विभाग और पुलिस विभाग के बीच तालमेल मजबूत होगा और संवेदनशील मामलों में बेहतर समन्वय के साथ निर्णय लिए जा सकेंगे। साथ ही पुलिस की छवि और सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने में भी यह बदलाव सहायक साबित होगा।
