नेशनल गेम्स 2024 के लिए दून व नैनीताल समेत सात जगहों का हुआ चयन..
उत्तराखंड: अगले साल राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में होने जा रहे हैं। जिसके लिए प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए प्रदेश में छह स्थानों का चयन किया गया है। प्रदेश के युवा हर वर्ग में अपनी एक नई पहचान बना रहे हैं। अब चाहे वो पढ़ाई हो, एक्टिंग हो या फिर खेल। हर क्षेत्र में युवा अपना परचम लहरा रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों का अब खेल के प्रति रूझान और बढ़ने वाला है। अगले साल नेशनल गेम्स 2024 की मेजबानी उत्तराखंड करने जा रहा है। जिसके लिए गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन पर उत्तराखंड को ध्वज दिया जाएगा।
मेजबानी के लिए दून व नैनीताल समेत सात जगहों का हुआ चयन..
जानकारी के अनुसार नेशनल गेम्स 2024 को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर ली है। बताया जा रहा है कि अगले साल प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश के सात स्थानों पर किया जाएगा। जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर व गुलरभोज शामिल हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खेलों के आयोजन के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। ये समिति खेलों के आयोजन से संबंधित व्यवस्था और जरूरतों को पूरा करने का काम करेगी। बता दें कि ये समिति खेलों के आयोजन से संबंधितनिर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी।