175 से अधिक उत्पाद हुए जीएसटी मुक्त, सीएम धामी बोले महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत..

175 से अधिक उत्पाद हुए जीएसटी मुक्त, सीएम धामी बोले महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा जनता से किए गए वादों को निभाते हैं। 15 अगस्त को लालकिले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिवाली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा और अब जीएसटी में सुधार कर उस वादे को पूरा कर दिखाया है। सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 175 से अधिक उत्पादों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा क्योंकि खेती-बाड़ी से जुड़ी कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मध्यम वर्ग और छात्रों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया है। किताबें, अध्ययन सामग्री और दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यक चीजें अब पहले से सस्ती होंगी।

दशहरे से पहले ही इसका प्रभाव लोगों को दिखाई देगा और महंगाई से काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग और युवाओं के उत्थान की दिशा में अहम साबित होगा। सीएम ने कहा कि देश का उत्थान तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग खुशहाल हो। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा गरीब और मध्यम वर्ग को प्राथमिकता दी है। यही वजह है कि आज देश न केवल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। सीएम धामी ने कहा कि जीएसटी सुधार केवल आर्थिक राहत ही नहीं, बल्कि यह कदम आर्थिक सुधार और पारदर्शिता की दिशा में भी बड़ा बदलाव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह निर्णय ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए विकास की नई संभावनाएं खोलेगा।