किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का बिगड़ा स्वास्थ्य, धरने के पांचवें दिन हुए बेहोश..

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का बिगड़ा स्वास्थ्य, धरने के पांचवें दिन हुए बेहोश..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ पांच दिन से धरना दे रहे थे। शनिवार को धरने को संबोधित करने के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और वो बेहोश हो गए।उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ का धरने के पांचवे दिन स्वास्थ्य विगड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार वो धरने को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालात को बिगड़ता हुआ देख उन्हें रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

आपको बता दें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई चुनाव को रोके जाने को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ बीते मंगलवार से एसडीएम कार्यालय के बाहर लगतार 96 घंटे से धरना दे रहे थे। उन्होंने प्रशासन पर प्रभावशाली नेता के इशारे पर चुनाव रोके जाने का आरोप लगाया था। बेहड़ ने नगर में व्यापार मंडल चुनाव शीध्र कराये जाने और एसडीएम का स्थानांतरण करने की मांग कर रहे थे।