एफआरआई में 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल..

एफआरआई में 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में होने वाला रजत जयंती समारोह खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एफआरआई के ऐतिहासिक प्रांगण में नौ नवंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एफआरआई पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अवसर उत्तराखंड के गौरव, संस्कृति और उपलब्धियों को पूरे देश के सामने प्रस्तुत करने का होगा। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों को समय पर पूर्ण करने और आगंतुकों के स्वागत में किसी प्रकार की कमी न रहने के निर्देश दिए। रजत जयंती वर्ष के इस मुख्य समारोह में राज्य की उपलब्धियों, सांस्कृतिक विविधता और विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सम्मान समारोह और विकास प्रदर्शनी शामिल होंगी। एफआरआई में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों को सक्रिय कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को राज्य की पारंपरिक झलक से सजाया जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड सरकार प्रदेशवासियों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है।

सीएम धामी ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के बाद सीधे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचकर राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय, सुव्यवस्थित और यादगार तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है, जिसे पूरे सम्मान और गर्व के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आगमन प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणादायक और ऐतिहासिक क्षण होगा। एफआरआई में सुरक्षा और प्रबंधन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को निर्देश दिए कि आगंतुकों के स्वागत से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक हर व्यवस्था राज्य की संस्कृति और आत्मा को प्रतिबिंबित करने वाली होनी चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और भविष्य की दिशा तय करने का भी अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप नए आयाम स्थापित करेगा।