देहरादून । देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था द्वारा ओल्ड मसूरी रोड क्षेत्र में टेढा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों मे वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।मैड संस्था की ओर से लगभग 30 सदस्य इस अभियान मे शामिल हुए व सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण किया गया आगास फाउंडेशन के संस्थापक जगदंबा प्रसाद मैठानी जी के सहयोग से लगभग 20 पौधे इस क्षेत्र मे रोपित किये गए साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया।
मैड संस्था विगत 10 वर्षों से रिस्पना एवं बिंदाल नदियों को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है और वृक्षारोपण इसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।सभी सदस्य करीब 7.15 बजे निर्धारित स्थान पर पहुँचे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते वृक्षारोपण कार्य पूर्ण किया गया। मैड संस्था की मुख्य मांग रही है कि राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की की उस शोध रिपोर्ट को लागू किया जाए जिसमे रिस्पना पुनर्जीवन का एक बुनियादी खाका खींचा गया है।इसके साथ साथ मैड यह भी मांग करता आया है कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवन को नमामि गंगे के तहत लिया जाए क्योंकि रिस्पना एवं बिंदाल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गंगा बेसिन में घोषित किया जा चुका है। इस अभियान में संस्था की ओर से जपजीत सिंह, कुरू मुनिया, दिव्या तनवर, किर्ती सक्सेना, शिखा भंडारी, आशी अग्रवाल, अनुवांशि, हिमांशु सिलसवाल, सौरभ रावत, टीना नेगी, सिद्धार्थ कंडवाल मौजूद रहे।