श्रीनगर कोटी गांव में गुलदार का हमला, घास काटती बुजुर्ग महिला की मौत…

पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुलदार और भालू के हमलों से इंसानों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को श्रीनगर के कोटी गांव में घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शाम करीब चार बजे 60 वर्षीय गिन्नी देवी, पत्नी सुरेंद्र सिंह, अपनी बहू और अन्य महिलाओं के साथ खेतों में घास काट रही थीं। अचानक गुलदार झाड़ियों से निकला और बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। गुलदार को देखकर उनकी बहू बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, लेकिन तब तक गिन्नी देवी की मौत हो चुकी थी।

पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह पंवार ने घटना की पुष्टि की। वहीं, डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है और प्रभावित परिवार को तत्काल 6 लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, और ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।