लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारंभ,अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से दोबारा टिकट मिलने के बाद पहली बार पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुंआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लालकुआं रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालकुआं पहुंचने पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। जिसके बाद अजय भट्ट ने लालकुआं से अमृतसर के लिए चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि इस ट्रेन संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा। भट्ट ने कहा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की सोच का नतीजा है कि आज देश में चौतरफा विकास हो रहा है। लंबे समय से लोगों की अमृतसर के लिए ट्रेन की मांग थी। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। आगे भी इसी प्रकार केंद्र सरकार जनता के लिए समर्पित रहेगी।