पहली बार नेशनल गेम्स में शामिल हुआ kabaddi, उत्तराखंड की टीम ने जीते पहले मुकाबले..
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों में पहली बार बीच कबड्डी को शामिल किया गया है, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया. उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 फरवरी से हुआ.उत्तराखंड बीच कबड्डी पुरुष टीम के कप्तान रविंद्र सिंह ने कहा कि वे पहले भी बीच कबड्डी (Beach kabaddi) खेल चुके हैं और कांस्य पदक जीत चुके हैं, लेकिन तब इसे राष्ट्रीय खेल में मान्यता नहीं मिली थी. महिला टीम की कप्तान पूजा मेहरा ने भी इस फैसले का स्वागत कर कहा कि इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड की टीम ने जीते पहले मुकाबले
बीच कबड्डी के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की. उत्तराखंड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी का कहना हैं कि “बीच कबड्डी में उत्तराखंड का भविष्य अच्छा है. इसे पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है, इसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है. शुरूआत में दोनों मैच पुरुष और महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीमों ने जीते हैं.