सरकार दे रही 35% तक सब्सिडी वाला लोन, जाने क्या मिलेगा फायदा..

सरकार दे रही 35% तक सब्सिडी वाला लोन, जाने क्या मिलेगा फायदा..

 

उत्तराखंड: अगर आप स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रहे हैं, तो उत्तराखंड सरकार की ये पहल आपके लिए खास है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY) और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) जैसी योजनाओं के जरिए युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन और सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपना कारोबार या लघु उद्योग शुरू कर सकता है और 15% से लेकर 35% तक की सरकारी छूट का लाभ उठा सकता है। यही नहीं, इससे न सिर्फ आप खुद आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने का मौका पा सकते हैं।

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार मिलकर युवाओं को कारोबार शुरू करने का बेहतरीन मौका दे रही हैं। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र नैनीताल पल्लवी गुप्ता के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत राज्य सरकार 25 लाख रुपए तक 15% से 20% सब्सिडी पर लोन दे रही है, जबकि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 50 लाख रुपए तक का लोन, 15% से 35% तक की सब्सिडी के साथ उपलब्ध है। रेडीमेड शॉप, जनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, मसाला उद्योग, डेयरी, बकरी पालन जैसे कई व्यवसायों के लिए यह योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं।

 

योजना के तहत शहरी क्षेत्र में सामान्य वर्ग को 15% जबकि एससी, एसटी ओबीसी के अलावा महिलाओं को 25% जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग को 25% जबकि एससी एसटी ओबीसी के अलावा महिला लाभार्थी को 35% तक लोन पर छूट दिया जा रहा है। योजना के तहत जो भी लाभार्थी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत योजना का लाभ लेना चाहता है तो http://www.msy.uk.gov.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत http://pmegpe-portel.com आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

लोन के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

योजना के तहत लाभार्थी को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होने के साथ-साथ उसका बैंक में खाता, और आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नैनीताल जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन से 750 लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में 831 लोगों को बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया गया है। जिसके तहत 2077 लोगों को रोजगार भी मिला है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले में 112 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था।

खुद के साथ दूसरों को भी दे सकते हैं रोजगार,,

जिसके सापेक्ष में 187 लोगों को सब्सिडी युक्त लोन स्वीकृत किया गया है और 748 लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क कर स्वरोजगार अपनाने के लिए आवेदन कर सकता है।