एयरपोर्ट पर खुला हाउस ऑफ हिमालयाज का स्टोर, केंद्रीय कृषि मंत्री और सीएम धामी ने किया शुभारंभ..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने देहरादून एयरपोर्ट के चेक-इन क्षेत्र में हाउस ऑफ हिमालयाज स्टोर का उद्घाटन किया। इस स्टोर के उद्घाटन से देहरादून एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहाड़ी इलाकों की विशेष वस्तुएं और स्थानीय उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा। यह स्टोर पर्यटन और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इससे स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को भी लाभ होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों नेताओं ने इस पहल को राज्य के विकास और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वपूर्ण बताया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर हाउस ऑफ हिमालयाज स्टोर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कदम ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस स्टोर में यात्रियों को महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। इसमें हर्बल प्रोडक्ट्स, जैविक शहद, दालें, परिधान, हस्तशिल्प और पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए की गई है। यह स्टोर स्थानीय कारीगरों और किसानों के लिए आय का एक अच्छा स्रोत बनेगा, साथ ही यात्रियों को हिमालयी क्षेत्र की विशिष्टताओं और पारंपरिक उत्पादों का अनुभव भी मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे चारधाम यात्रा देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए सुगम और आसान हुई है। सीएम और केंद्रीय मंत्री ने हाउस ऑफ हिमालयाज में बैठकर चाय पी। जिसके बाद सीएम देहरादून के लिए रवाना हुए। जबकि शिवराज सिंह चौहान इंडिगो की उड़ान से दिल्ली रवाना हुए। इस अवसर पर गणेश जोशी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यकारी निदेशक दीपक चमोली, उपमहाप्रबंधक नितिन कादियान आदि उपस्थित रहे।