उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, यात्रियों ने ऐसे अपनी बचाई जान..

उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, यात्रियों ने ऐसे अपनी बचाई जान..

 

 

 

उत्तराखंड: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। हिमचाल प्रदेश से देहरादून की ओर आ रही रोडवेज की बस विकासनगर के पास उफनते नाले में फंस गई। बरसाती नाले में बस फंसते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद सभी यात्री खिड़की से बस की छत पर चढ़ गए और कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना रविवार को शिमला बाईपास रोड स्थित रामगढ़ गांव के पास की है। बारिश के तेज बाहव को देखने के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी वाहनों को रुकवा दिया था। लेकिन इसी बीच पांवटा साहिब की ओर से आ रही हिमाचल रोडवेज की को चालक बरसाती नाले पर ले गया। पानी का बाहव इतना तेज था कि बहाव ने बस को एक किनारे धकेल दिया। जिससे बस वहीं फंस गई ।

खिड़कियों से कूदकर बचाई जान..

नाले में बस फंसते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद यात्री एक-एक कर खिड़कियों से बस की छत पर चढ़ गए और कूदकर अपनी जान बचाई। बस चालक और परिचालक दोनों बस के अंदर ही फंसे थे। कुछ देर बाद मौके पर नया गांव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से अंदर फंसे यात्रियों और बच्चों को बाहर निकाला।

यात्री बताए जा रहे सभी सुरक्षित..

कुछ समय बाद जब नाले में पानी का बाहव कम हुआ तो पुलिस की टीम ने मौके पर ट्रैक्टर बुलवा कर बस को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।