सीएम धामी ने किया हिमालयन बास्केट का शुभारंभ..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में हिमालयन बास्केट का शुभारंभ किया। इस दौरान चंपावत की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हिमालयन बास्केट की शुरुआत वर्ष 2018 में सुमित और स्नेहा थपलियाल ने की थी। सीएम धामी का कहना हैं कि सुमित पेशे से इंजीनियर है और स्नेहा मार्केटिंग प्रोफेशनल है। देवभूमि से होने के कारण दोनों हमेशा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। सीएम धामी ने कहा कि दोनों ने डेयरी, खेती से जुड़े विकल्पों और उनके पहलुओं पर विचार करने के बाद हिमालयन बास्केट की स्थापना का निर्णय लिया।
विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं पहाड़ी उत्पाद..
सीएम धामी ने कहा कि हिमालयन बास्केट के तहत दूध, हल्दी और पुदीना जैसे कृषि उत्पाद खरीदे जाते हैं। उनसे अलग-अलग उत्पाद बनाकर विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं। उत्पाद बनाने के लिए 200 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं। चंपावत को आदर्श जिला बनाने का संकल्प जल्द पूरा होगा।