सामने आ गई दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग,भारत को झटका..
देश-विदेश: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारत के पासपोर्ट के रैंकिंग में पांच स्थानों की गिरावट आई है। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर सिंगापुर का पासपोर्ट है। ये लिस्ट दुनिया के 199 देशों के पासपोर्ट की स्थिति के आधार पर बनाई गई है। बता दे कि हेनले एंड पार्टनर्स कंपनी दुनिया में निवेश और नागरिकता संबंधी कार्य करती है। यही कंपनी हर साल हेनले ग्लोबल नाम से एक वैश्विक रिपोर्ट तैयार करती है जिसमें विभिन्न देशों के पासपोर्ट को रैंकिंग देती है। इस रिपोर्ट में बताया जाता हैकि किसी देश का पासपोर्ट धारक बिना वीजा के कितने देशों में जा सकता है। हेनले इस रिपोर्ट को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से मिले आंकड़ों के आधार पर बनाता है।
हेनले ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में सिंगापुर सबसे पहले स्थान पर है। ये रैंकिंग बताती है कि किसी देश का नागरिक कितने देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल के आधार पर जा सकता है। 199 देशों की लिस्ट में सिंगापुर सबसे ऊपर है और सिंगापुर के पासपोर्ट धारक कुल 195 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जापान है। जापान के पासपोर्ट धारक 193 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं।
भारत की रैंकिंग गिरी..
इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग गिरी है। भारत अब 85वें स्थान पर आ गया है जबकि पिछले साल ये 80वें रैंक पर था। वहीं पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है। पाकिस्तान 103वें नंबर पर है जबकि नेपाल 101वें नंबर पर है।