हरि मां प्रियंका रानीखेत स्थित महावतार बाबा की गुफा और नीम करोली बाबा के आश्रम जाएंगी

नैनीताल । आज जब संसार में सभी लोग धन-दौलत, शोहरत और अन्य भौतिक सुखों को हासिल करने के लिए दौड़ रहे हैं, केवल उनमें से कुछ ही लोगों को वास्तव में आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। हरि मां प्रियंका ऐसी ही एक शांत दिव्य आत्मा है, जो जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति की दिशा में चल रही हैं। हरि मां प्रियंका देवभूमि उत्तराखंड में हैं। आने वाले दिनों में वह रानीखेत में महा अवतार बाबा की गुफा और नीम करोली बाबा के आश्रम जाएंगी।
हरि मां प्रियंका ने उत्तराखंड पहुंचने के बाद कहा, ष्मैं अब अपने असली घर पहुंच गई हूं। मैं रानीखेत जाकर महावतार बाबाजी की गुफा में जाऊंगी। बाबाजी मेरे परम पिता हैं। मैं आने वाले दिनों में नीम करोली बाबा के आश्रम जाना चाहती हूं। हरि मां ने बताया कि नीम करोली बाबा ने मुझे बार-बार कहा की मेरे घर आओ और मेरे यहां के लोगो से मिलो, मैंने कई बार ये यात्रा रद्द की, मैं स्थिर हूं, मुझे कभी कहीं जाने की इच्छा नहीं होती सब कुछ मुझमें है, मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं, पर बाबा करोली ने मुझे यहां बुला के छोड़ा। मैं आने वाले दिनों में नीम करोली बाबा के आश्रम में जाऊंगी।” आध्यात्मिकता की राह पर चलने से पहले हरि मां प्रियंका एक मॉडल, स्टार, एथलीट थी। उन्होंने मार्शल आटर्स में बहुत से मेडल जीते हैं। उन्होंने भारत की सबसे बड़ी क्रिएटिव प्रॉडक्शन एजेंसियों में से एक का संचालन किया है। अपने अस्तित्व की अंतिम प्रकृति से तालमेल की जरूरत महसूस होने के बाद हरि मां प्रियंका ने सब कुछ शून्य को समर्पित कर दिया और मुक्ति की राह पर चल पड़ीं। हरि मां प्रियंका ने कहा, “मैं ईश्वर का वाहन बन गई हूं, जो मैं पहले भी थी और भविष्य में भी रहूंगी। मेरी उनसे अलग कोई पहचान नहीं है। उनका वास्तविक व्यक्तित्व उनकी देवात्मा है। हालांकि हरि मां प्रियंका में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत हैं, लेकिन वह उनसे कुछ भी दक्षिणा नहीं लेती। यहां तक कि वह कोई उपहार भी स्वीकार नहीं करतीं।