पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब उत्तराखंड में नहीं होगा ऑफ-सीजन, 12 महीने चलेगा पर्यटन

उत्तराखंड में अब धार्मिक और पर्यटन गतिविधियां पूरे साल जारी रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की 6 मार्च की यात्रा के दौरान यह फैसला लिया गया, जिसके तहत राज्य में पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 2,000 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की, जिनमें औद्योगिक हब, एरोमा पार्क, सड़क चौड़ीकरण, स्टेडियम आधुनिकीकरण और पर्यटन स्थलों का विकास शामिल है। इसके अलावा, 110.56 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

सरकार पर्यटन, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दे रही है। काशीपुर में औद्योगिक और स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए भी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

अब उत्तराखंड में हर मौसम में यात्रा और पर्यटन संभव होगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।