हर घर से खिलाड़ी तैयार करने की दिशा में कदम, सोमेश्वर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास..
उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रैत में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम का विधिवत शिलान्यास किया। इस मिनी स्टेडियम का निर्माण करीब 97.89 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के कोने-कोने तक खेल सुविधाएं पहुंचाना है, ताकि हर घर से खिलाड़ी तैयार करने का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सोमेश्वर में खेल मैदान के नाम पर केवल एक भूमि छोड़कर औपचारिकता निभाई गई, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने इस अधूरे सपने को धरातल पर उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो भी घोषणा करती है, उसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। खेल मंत्री ने कहा कि उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त मिनी स्टेडियम के निर्माण के बाद सोमेश्वर क्षेत्र से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होने की संभावनाएं प्रबल होंगी। इससे न केवल स्थानीय युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने मंत्री का स्वागत किया और मिनी स्टेडियम निर्माण को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
