वन विभाग में ताबड़तोड़ फेरबदल, दो DFO समेत 58 SDO को किया इधर से उधर..

वन विभाग में ताबड़तोड़ फेरबदल, दो DFO समेत 58 SDO को किया इधर से उधर..

 

 

उत्तराखंड: वन विभाग में दो डीएफओ 58 सहायक वन संरक्षक और प्रभारी सहायक वन संरक्षक स्थानांतरण किया गया। एक एसडीओ को प्रभारी डीएफओ का दायित्व दिया गया है। नंदा देवी नेशनल पार्क में सहायक वन संरक्षक पद पर तैनात शिशुपाल सिंह को सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के प्रभारी डीएफओ हेमचंद गहतोड़ी को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल पद पर तैनात किया गया है। सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी में प्रभारी डीएफओ प्रदीप कुमार को सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है।

वहीं एसडीओ के तबादले हुए है। इसमें 41 प्रतीक्षारत एसडीओ को भी तैनाती दी गई है। इसके साथ ही बाध्य प्रतीक्षारत को भी नई तैनाती दी गई है। लंबे समय बाद प्रभागों में एसडीओ पद पर अधिकारियों की तैनाती हुई है, कई प्रभागों में लंबे समय से एसडीओ के पद रिक्त भी चल रहे थे।तराई पश्चिम वन प्रभाग में तीन एसडीओ के पद है, इसमें कभी तीन पद पर अधिकारी तैनात नहीं रहे थे। अभी केवल एक अधिकारी की तैनाती थी। इस डिवीजन में दो और एसडीओ को तैनाती दी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एसडीओ के मिलने से जंगल की सुरक्षा और प्रबंधन का काम और बेहतर ढंग से हो सकेगा।