स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार के लिए उत्तराखंड में खुला पहला हेल्थ सिस्टम रिसोर्स..

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार के लिए उत्तराखंड में खुला पहला हेल्थ सिस्टम रिसोर्स..

 

 

उत्तराखंड: स्वास्थ्य कार्यक्रमों में नवाचार और सुधार के लिए प्रदेश में पहला हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर खोला गया। यह सेंटर स्वास्थ्य व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को कार्ययोजना बनाने, निगरानी, नवाचार में तकनीकी सहयोग करेगा। सोमवार को आईटी पार्क स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण भवन में एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, रिसोर्स सेंटर के खुलने से स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने के लिए कार्य योजना बनाने और सुधार के लिए विशेषज्ञों से तकनीकी सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निगरानी कर फीडबैक दिया जाएगा। इस मौके पर मिशन निदेशक ने निक्षय मित्र के रूप में टीबी मरीज को गोद लेकर पोषण किट प्रदान की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सलाहकार डॉ.तृप्ति बहुगुणा, नोडल अधिकारी डॉ.पंकज सिंह ने स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर के संचालन की भावी रणनीति के बारे में जानकारी दी।