मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही मालरोड बैरियर पर FASTag से एंट्री की सुविधा शुरू की जाएगी। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इससे मालरोड पर लगने वाली भीड़ कम होगी और प्रवेश प्रक्रिया अधिक आसान होगी। नगर पालिका की बैठक में 37 में से 35 प्रस्ताव पास हुए। इसी दौरान हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णानगर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय:
- टिहरी बस स्टैंड और सिविल अस्पताल के पास पार्किंग निर्माण
- मौसी फॉल का सौंदर्यीकरण
- विभिन्न क्षेत्रों में नई पार्किंग की मंजूरी
- रोपवे ट्रॉली के लिए नए टेंडर
- टाउन हॉल संचालन और लाइब्रेरी पार्किंग की ई-निविदा
- नगर पालिका में वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव
- सार्वजनिक शौचालय एक ही फर्म को देने का निर्णय
- कूड़ा निस्तारण के लिए नए वाहनों की खरीद
- शहर में CCTV और नए बूम बैरियर लगाने की मंजूरी
- मालरोड पर FASTag और स्कैनिंग कैमरे स्थापित किए जाएंगे
सैनिक विश्राम गृह के लिए डगलस डेल में भूमि देने के प्रस्ताव का कुछ सभासदों ने विरोध भी किया। बैठक में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, ईओ और सभासदों सहित कई लोग उपस्थित रहे।
