सीएम धामी ने किया नशा मुक्त उत्तराखंड का आह्वान..

सीएम धामी ने किया नशा मुक्त उत्तराखंड का आह्वान..

 

 

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नशा मुक्त उत्तराखंड का आह्वान किया। कहा कि नशा न सिर्फ एक इंसान को बल्कि पूरे परिवार को खोखला कर देता है। हम सबको इसे मिलकर हराना है।

सरकार की ओर से निरंतर कार्य किया जा रहा है। नशा तस्करी से जुड़े हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है। नशे को हम सबको मिलकर हराना है। ड्रग्स फ्री की जागरूकता के लिए महिलाओं की सहभागिता भी बहुत जरूरी है, इसलिए महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। अभी तक 750 नशा तस्करियो के खिलाफ कड़ी करवाई की गई है। नशा मुक्ति केंद्र को और प्रभावित बनाने का काम किया जा रहा है। AIIMS अस्पताल, ऋषिकेश में ATF के 10 बेड संचालित किए जा रहे हैं।

सीएम धामी का कहना हैं कि एंटी नारकोटिक्स टीम का थाने लेवल पर गठन किया गया है। नशा मुक्ति केंद्रों को प्रभावी बनाने के लिए काम किया जा रहा है, एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी यानी एटीएफ का भी संचालन किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि तीलू रौतेली संस्था की ओर से ड्रग्स फ्री को लेकर लोगो को जागरूक करने का काम हो रहा है। इस दौरान देहरादून निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, कई विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने युवाओं को ड्रग फ्री राज्य बनाने के लिए शपथ भी दिलाई। सीए्म धामी ने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अटूट समर्थन और फंड के लिए धन्यवाद भी दिया।