नशा मुक्त अभियान तेज़, औषधि विभाग ने तीन मेडिकल स्टोरों को थमाया नोटिस, एक बंद..

नशा मुक्त अभियान तेज़, औषधि विभाग ने तीन मेडिकल स्टोरों को थमाया नोटिस, एक बंद..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत कुमाऊँ मण्डल में लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों तथा स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में औषधि नियंत्रक विभाग और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम ने बुधवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त निरीक्षण के दौरान पाँच मेडिकल स्टोरों की गहन जांच की गई। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। विभाग ने इन्हें नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समयावधि में जवाब देने के निर्देश दिए। वहीं, एक मेडिकल स्टोर पर नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर उसका क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया और फर्म को मौके पर ही बंद करा दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान प्रदेशभर में निरंतर जारी रहेगा। सरकार का लक्ष्य है कि गैरकानूनी दवा कारोबार और नशे की अवैध सप्लाई को जड़ से खत्म किया जाए, ताकि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। इस कार्रवाई ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और मेडिकल स्टोर संचालकों को भी कड़े संदेश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड में नशा मुक्ति अभियान के तहत की जा रही छापेमारी में बनभूलपुरा क्षेत्र में बुधवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई। औषधि नियंत्रक विभाग, तहसील प्रशासन और STF की संयुक्त टीम ने कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे गंभीर मामला KGN मेडिकल स्टोर का सामने आया। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से 947 ट्रामाडोल (Tramadol) कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ में स्टोर स्वामी किसी भी प्रकार का बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में औषधि विभाग ने तत्काल प्रभाव से फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। साथ ही, इस मामले में NDPS Act 1985 के तहत अलग से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान प्रदेशभर में और तेज़ किया जाएगा। किसी भी मेडिकल स्टोर या संस्था द्वारा नशे से जुड़ी दवाइयों का अवैध कारोबार या अनियमितता पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि आमजन में भी हड़कंप मचा है। स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सख्त कदमों से ही समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सकता है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार और अधोमानक दवाओं की बिक्री पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद प्रदेशवासियों, खासकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है। इसी के तहत हाल ही में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में औषधि नियंत्रक विभाग और STF की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में KGN मेडिकल स्टोर से 947 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए थे। स्टोर स्वामी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते स्टोर को तत्काल सील कर दिया गया और NDPS Act 1985 के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान और अधिक सख्ती से चलाया जाएगा। प्रदेश में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।