नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने पर पर डाक्टर निलंबित

पौड़ी। पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में तैनात डॉ. शिवकुमार को नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने पर निलंबित कर दिया गया। डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने निलंबन के आदेश जारी किए।
रविवार को शाम हृदय रोग से ग्रसित मरीज को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। आरोप है कि मरीज का इलाज करने के बजाय नशे में धुत डॉक्टर ने तीमारदारों से बदसलूकी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच में डॉ. शिवकुमार को दोषी पाने पर निलंबित कर दिया। आदेश में डा. शिवकुमार को निलंबन अवधि तक सीएमओ कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया गया है। नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सरकार ने दूसरी बार कार्रवाई की है। इससे पहले अल्मोड़ा जिले के एक डॉक्टर को निलंबित किया गया था। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि मरीज और तीमारदारों के साथ डॉक्टरों का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे में ड्यूटी करना एक गंभीर मामला है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई।