रुद्रप्रयाग । जनपद में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए जन्म-मृत्यु पंजीकरण के अंतर्गत जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सीआरएस पोर्टल से निर्गत किए जाने हैं इस संबंध में सभी अधिकारी ठीक ढंग से जानकारी प्राप्त कर लें तथा जारी गाइडलाइन का भी अध्ययन कर लें ताकि जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों में कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को ईमेल एड्रेस अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि पोर्टल का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि इसकी जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध हो सके।
बैठक में सहायक निदेशक जनगणना आरके बनवारी ने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र का पंजीकरण सीआरएस पोर्टल के माध्यम से 01 जनवरी, 2023 से आॅनलाइन किया गया है तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब सीआरएस पोर्टल के माध्यम से निर्गत होंगे जिसमें 4 तरह के प्रमाण-पत्रों के माध्यम से जारी किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी द्वारा ही उक्त प्रमाण-पत्र निर्गत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र उसी क्षेत्र से जारी किए जाएंगे जिस क्षेत्र में जन्म अथवा मृत्यु हुई है इसके लिए उन्होंने सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका, जिला पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में सभी अधिकारियों के ई-मेल एड्रेस अपडेट किए जाएं। जिनके द्वारा अपने ईमेल एड्रेस अपडेट नहीं किए गए हैं वह अपने ईमेल एड्रेस अपडेट करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।