डीएम ने यातायात संचालन को स्थापित सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों को जाना 

देहरादून । जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यातायात नियन्त्रण किये जाने हेतु सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं जिनके माध्यम से आवागमन सुचारूपूर्वक चलाये जाने में मदद मिलेगी। इस परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने आज दिलाराम चौक पर स्थापित यातायात संचालन हेतु स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों के सम्बन्ध में स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर 49 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये जिनके माध्यम से यातायात पर नियन्त्रण करने की कार्य योजना चलाई जा रही है, उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का नियन्त्रण स्मार्ट सिटी के आईटी पार्क कार्यालय के नियन्त्रण कक्ष से की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी लोनिवि तथा यातायात पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि पैदल आवागमन करने वाले राहगीरों के सड़क क्रास करने के लिए जेब्रा क्रासिंग का कार्य तत्काल किया जाए। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा यातायात नियन्त्रण हेतु अपनाये जा रहे उपायों पर नाराजगी जताते हुए तत्काल एक्टिवेट कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करायें। इसी प्रकार ओएनजीसी चौक पर स्थापित यातायात नियन्त्रण हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की गतिविधियों की जानकारी ली। बताया गया कि सिस्टम के माध्यम से लाईन क्रास करने वाले वाहनों का स्वतः चालान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है साथ ही नियन्त्रण कक्ष से सीधा सम्पर्क भी स्थापित किया जा सकता है।