देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य के लिए ताबड़तोड़ विकास योजनाओं से कांग्रेस में बौखलाहट है और वह विकास योजनाओं को सकारात्मक रूप में लेने के बजाय तमाम तरह के सवाल जवाब में उलझ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 7 साल के कार्यकाल में नेशनल हाईवे में कुल 646 करोड़ खर्च हुए,जबकि भाजपा के कार्यकाल में 12786 करोड़ खर्च किये गये। ऑल वेदर रोड़ और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना एतिहासिक कार्य है,जो कि भाजपा की देन हैं। लेकिन कांग्रेस को इन परियोजनाओं को लेकर भी दिक्कत है कि उसे श्रेय क्यों मिल रहा है। भाजपा सरकार में केदारनाथ का भव्य स्वरूप निखर कर सामने आया तो गैरसैण को राजधानी का दर्जा मिला। कांग्रेस को गैरसैण के नाम पर नौटंकी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने गैरसैण पर कुछ नहीं किया और भाजपा सत्ता में आयी तो गैरसैण ग्रीष्म कालीन राजधानी बन गई। विगत सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर गये है। राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर होने से पर्यटन और उधमिता के बेहतर अवसर होंगे। राज्य के 10 वर्षाे का रोडमैप भाजपा ने तैयार किया है और अगले 5 वर्षाे में राज्य आदर्श राज्य के तौर पर देश के पटल पर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा कर रही है और कांग्रेस महज स्वार्थ की राजनीति कर रही है। राज्य हित में बेहतर कार्यों को रजनीतिक चश्मे से देखने के बजाय कांग्रेस को सकारात्मक रूप से उनका स्वागत करना चाहिए। क्योंकि भाजपा ने विकास किया है और कांग्रेस इतने साल महज राजनीति ही करती रही। आज उतराखंड में सड़को के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में भी भाजपा के पास अनेक उपलब्धियां है। कांग्रेस डरी है और उसे कुछ सूझ नहीं रहा है कि वह अब क्या करे। भाजपा विकास के लिए समर्पित है और कांग्रेस महज भ्रामक तथ्य परोसकर अपना वजूद बचाने की कोशिश में जुटी है।
Related Posts
कुमाऊं में कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, हल्द्वानी-अल्मोड़ा ग्रीन फील्ड हाईवे स्वीकृत..
कुमाऊं में कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, हल्द्वानी-अल्मोड़ा ग्रीन फील्ड हाईवे स्वीकृत.. उत्तराखंड: हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक…
एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत, सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती..
एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत, सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती.. उत्तराखंड: उत्तराखंड में…
रोजगार और आजीविका की गारंटी, VB-G RAM G अधिनियम पर सीएम धामी का बड़ा बयान..
रोजगार और आजीविका की गारंटी, VB-G RAM G अधिनियम पर सीएम धामी का बड़ा बयान.. उत्तराखंड: सीएम धामी…
