देहरादून । वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के पण्डितवाड़ी निवासी बिटिया आरुषि यादव (सुपुत्री हर्ष यादव व रश्मि यादव) को इंडियन इकोनॉमिक सर्विस ऑल इंडिया रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त करने पर उनसे भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आरुषि को उपहार स्वरूप पौधे भेंट कर उनके निवास स्थान पर ही पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व दून वैली इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरुषि यादव के पिता हर्ष यादव ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। दिनेश रावत ने कहा हम सभी उत्तराखंड वासियों को आरुषि पर गर्व है जिन्होंने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस ऑल इंडिया रैंकिंग में दसवा स्थान प्राप्त कर हम सबका मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया। बेटियां ओलिंपिक से लेकर राष्ट्रीय परीक्षाओं में अपना लोहा मनवा रही है और यह हम सब के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान समग्र भारत में व्यापकता से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अंजू बिष्ट, सेवा प्रमुख शिवजी नगर सुनील बिष्ट, डी डी पांडेय, चंद्रमोहन गौड़, अशोक थपलियाल, राकेश बहुगुणा, विनोद रावत, मधु गवाड़ी, दीपक गवाड़ी, महेंद्र, अनूप आले, मनोज श्रीवास्तव, पी एस रावत, बॉक्सिंग कोच श्री रावत व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।