देहरादून में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने लिया जायजा, प्रशासन को दिए निर्देश..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने किरसाली चौक, आई.टी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन, और शांति विहार में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और जरूरतें जानीं। सीएम धामी का कहना हैं कि जनता की सुरक्षा और राहत पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता समय पर पहुंचाई जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नालियों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था, और क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। सीएम ने कहा कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और जलभराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि पानी के निकास में कोई बाधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, स्थानीय पुलिस बल और सभी विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में रहें, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम रखते हुए प्रभावित लोगों की जान-माल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सीएम ने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।