बद्रीनाथ में दो दिवसीय देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी, रिवर्स माइग्रेशन और रोजगार सृजन पर दिया जोर..

बद्रीनाथ में दो दिवसीय देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी, रिवर्स माइग्रेशन और रोजगार सृजन पर दिया जोर..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। भारतीय सेना और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में स्थानीय संस्कृति, लोककला और परंपराओं की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य केवल मनोरंजन भर नहीं है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने, रिवर्स माइग्रेशन रोकने, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में यह एक सार्थक पहल है। सीएम ने महोत्सव स्थल पर भारतीय सेना द्वारा लगाए गए हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने स्थानीय महिला समूहों और युवाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों और पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और पहाड़ी स्वाद का आनंद भी लिया। इसके बाद सीएम धामी ने भगवान बद्री विशाल के मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य उत्तराखंड को “संपूर्ण धार्मिक और पर्यटन हब” के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। सीएम ने कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और परंपरा को नई पहचान मिले।