देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, यूनिटी मार्च से दिया एकता का संदेश..
उत्तराखंड: देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में रविवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ और वॉकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घंटाघर पहुंचकर किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और उनके अदम्य साहस एवं योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में सीएम धामी ने स्वयं ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्रतिभाग किया और उपस्थित लोगों को देश की एकता, अखंडता और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलते हुए मजबूत, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, छात्र, प्रशासनिक अधिकारी और आम नागरिक भी उपस्थित रहे और एक स्वर में देश की एकता का संदेश दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभागियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र सेवा और एक भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा देता है। इसी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से ब्लॉक, तहसील और प्रत्येक थाना स्तर पर रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए सतत प्रेरित करता रहेगा।

 
							 
			 
			