सीएम धामी ने प्रभावितों से की मुलाकात, पीएम मोदी लगातार ले रहे अपडेट..

सीएम धामी ने प्रभावितों से की मुलाकात, पीएम मोदी लगातार ले रहे अपडेट..

 

उत्तराखंड: उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने और बाढ़ के कारण उत्पन्न आपदा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम धामी ने हर्षिल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। आपदा राहत और खाद्य सामग्री लेकर एक हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंचाया गया है। सीएम ने कहा कि राहत व बचाव कार्यों के लिए पूरी मशीनरी युद्धस्तर पर काम कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सीएम धामी से लगातार आपदा से संबंधित अपडेट ले रहे हैं। पीएम ने हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि दस डीएसपी, तीन एसपी और लगभग 160 पुलिसकर्मी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं, जिन्हें मौसम ठीक होते ही बचाव कार्यों में लगाया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में खाने के पैकेट और डॉक्टरों की टीम भी तैयार की जा चुकी है। सीएम धामी ने कहा कि बिजली बहाली का कार्य तेजी से चल रहा है और फिलहाल धराली में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्रशासन प्रभावित लोगों तक हरसंभव पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर मोर्चा संभाले हुए हैं। सीएम ने जानकारी दी कि अब तक 130 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। हालांकि, सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से घटनास्थल तक पहुंचना कठिन हो गया है। देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र 24 घंटे सक्रिय है और सभी जरूरी संसाधन प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने कहा कि हम सभी को सुरक्षित बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का विशेष धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने लगातार बचाव कार्यों की जानकारी ली है और हर सहायता का भरोसा दिलाया है।